महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने बनखंडी महादेव मंदिर में जलाभिषेक पूजा अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की ।

खटीमा
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर चकरपुर स्थित बनखंडी महादेव मंदिर में फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया । इसके उपरान्त माननीय मुख्यमंत्री श्री धामी ने बनखंडी महादेव मंदिर में जलाभिषेक पूजा अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की । उन्होंने क्षेत्रवासियों व सभी मेलार्थियों को महाशिवरात्रि की बधाई व शुभकामनाएं दी ।

इसके उपरांत माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैंप कार्यालय लोहिया हेड में जनता से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी व अधिकारियों को समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा कमल जिंदल,ब्लॉक प्रमुख रणजीत सिंह नामधारी,जीवन सिंह धामी ,भवानी भंडारी,ललित। बोरा,सोमनाथ ,विक्रम भट्ट,कमलदीप राणा,गोपाल बोरा,नवीन बोरा,रमेश जोशी राजू ,सतीश गोयल, नंदन सिंह खरायत, रेणु भंडारी, मोहिनी पोखरिया,भुवन भट्ट,सहित जिलाधिकारी उदय राज सिंह ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजुनाथ टीसी ,अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय , उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बेस्ट ,मनीष बिष्ट ,सहित अनेक अधिकारी व जनप्रतिनिधि,मौजूद थे ।

 

Ad

सम्बंधित खबरें