उत्तरप्रदेश से हरिद्वार गंगा घाट पर गंगाजल भरने आ रहे कांवड़ियों पर लाठीचार्ज के बाद जमकर हंगामा हुआ। गुस्साए कांवड़िए हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर रातभर डटे रहे, जिससे पुलिस के हाथ-पांव भी फूल गए। दिल्ली-हरिद्वार पर करीब 10 घंटे तक हंगामा चलता रहा। आखिरकार खेद प्रकट करने के बाद मामला शांत हुआ था।
कांवड़ियों के हाईवे पर डटे रहने से हरिद्वार पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह की अगुवाई में देर रात तक चले मान मनौव्वल के बाद कनखल पुलिस के खेद प्रकट करने के बाद पुलिस अभिरक्षा में कांवड़ियों ने हरकी पैड़ी पहुंचकर फिर से गंगा जल भरा और वापस रवाना हुए। स्थानीय पुलिस जिले की सीमा तक कांवड़ियों के साथ मुस्तैद रही।
घटना सोमवार देर रात की है। इसे लेकर मंगलवार की सुबह तक हंगामा हुआ। यूपी के बागपत जिले से कांवड़ियों का जत्था यहां गंगाजल लेने पहुंचा था। जत्था गंगा जल लेकर सोमवार देर शाम हरकी पैड़ी से रवाना हुआ था। जैसे ही कांवड़ियों की ट्रेक्टर ट्रॉली कनखल क्षेत्र में सर्विस लेन पर पहुंची तो कनखल पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने जाम लगाने का आरोप लगाते हुए कांवड़ियों को जल्दी से निकलने की बात कही। इस बात को लेकर कांवड़ियों ने विरोध कर दिया। आरोप है कि कनखल पुलिस ने कांवड़ियों पर लाठीचार्ज कर उन्हें दौड़ा लिया। एक कांवड़िये को चोटें लगने से गुस्साए कांवड़ियों ने प्रेमनगर आश्रम फ्लाईओवर के नीचे पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया।