देहरादून। उत्तराखंड वन विकास निगम में प्रबंध निदेशक के पद पर अहम बदलाव किया गया है। अब तक इस जिम्मेदारी को निभा रहे प्रमुख वन संरक्षक गिरजा शंकर पांडे के सेवानिवृत्त होने के बाद, शासन ने प्रमुख वन संरक्षक हॉफ (HoFF) समीर सिन्हा को निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इस संबंध में शासन ने आदेश जारी करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि समीर सिन्हा निगम की जिम्मेदारी संभालेंगे।
गौरतलब है कि गिरजा शंकर पांडे लंबे समय से इस पद पर कार्यरत थे और 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो गए। उनकी सेवानिवृत्ति से पहले ही यह चर्चा शुरू हो गई थी कि वन विकास निगम के नेतृत्व में किसे नई जिम्मेदारी दी जाएगी। हालांकि, फिलहाल यह निर्णय लिया गया है कि स्थायी नियुक्ति होने तक समीर सिन्हा को यह दायित्व सौंपा जाएगा।
राज्य में भारतीय वन सेवा के अधिकारियों की जिम्मेदारियों में व्यापक बदलाव को लेकर सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक जल्द होने वाली है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वन विकास निगम में भी स्थायी रूप से किसी योग्य अधिकारी की तैनाती जल्द की जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में प्रमुख वन संरक्षक हॉफ को अपनी टीम चुनने का अधिकार भी मिल सकता है, ताकि वन विभाग में चल रहे विकास कार्यों को सुचारु रूप से आगे बढ़ाया जा सके। इस बार बोर्ड की बैठक में DFO से लेकर PCCF स्तर तक के अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव की संभावना जताई जा रही है।
