हल्द्वानी: अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे के क्वारब क्षेत्र में एक बार फिर बिना बारिश के पहाड़ दरकने की घटना घटी, जिसके परिणामस्वरूप विशालकाय पत्थरों की बरसात हुई। इस कारण सड़क पर भारी मलबा आ गया, जिससे यह मार्ग लगभग दो घंटे तक बाधित रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अल्मोड़ा-हल्द्वानी के सीमावर्ती क्वारब क्षेत्र में लंबे समय से पहाड़ दरकने की समस्या बनी हुई है, जबकि सड़क मार्ग भी धंसने लगा है। सीएनई ने कई बार इस समस्या की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया, लेकिन समय पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिसका परिणाम अब सामने आ रहा है।
शुक्रवार सुबह 10.30 बजे अचानक क्वारब में पहाड़ दरकना शुरू हुआ और तेज आवाज के साथ पत्थर हाईवे पर गिरने लगे। देखते ही देखते सड़क मार्ग मलबे से पट गया। सूचना मिलने पर मौके पर जेसीबी पहुंची और मलबा हटाने का कार्य शुरू किया। इस घटना के चलते यातायात दो घंटे तक बाधित रहा, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
हालांकि, समाचार लिखे जाने तक मार्ग को खोल दिया गया है, लेकिन पहाड़ से लगातार मलबा और पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ है। स्थानीय नागरिकों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि क्वारब से चौंसली तक लंबा जाम लग गया है। गनीमत यह रही कि जब पहाड़ टूटा, तब नीचे से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी।