हल्द्वानी। बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण की जमीन पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एक बार फिर से सर्वे एक बार फिर शुरू हो गया है। रेलवे और जिला प्रशासन की ओर से गठित 6 अन्य विभागों की टीम ने अतिक्रमण वाले क्षेत्र में दस्तावेजों को लेकर सर्वे किया। एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के क्रम में आज रेलवे द्वारा 30 हैक्टेयर अतिक्रमण वाली जगह पर सर्वे का काम किया जा रहा है। रेलवे की टीम के साथ यह सर्वे किया जा रहा है। जिसकी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में सबमिट की जाएगी सुप्रीम कोर्ट में इस पूरे मामले की अगली सुनवाई 11 सितंबर को होगी उससे पहले यह सर्वे का काम पूरा कर लिया जाएगा। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है रेलवे अपनी पटरी से काफी दूर सर्वे कर रहा है। जबकि उसके पीलर पटरी से 50 मीटर की दूरी पर लगे हैं ऐसे में वह लोग इस मामले में कानूनी लड़ाई भी लड़ेंगे। इस दौरान रेलवे और स्थानीय पुलिस भी पर्याप्त संख्या में मौजूद रही। सर्वे के दौरान स्थानीय लोगों में तरह तरह की चर्चाएं होती रही। इस दौरान एसडीएम परितोष वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, तहसीलदार सचिन कुमार समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
सम्बंधित खबरें
चम्पावत में महिला के साथ दुष्कर्म: नेपाली मजदूर पर आरोप**
August 30, 2024
SSP NAINITAL की पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता* एक साथ 02 चोरी/लूट के मामले का मुखानी पुलिस ने किया खुलासा, 03 अभियुक्त गिरफ्तार*
August 29, 2024
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना एवं राज्य बालिका नीति के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
August 29, 2024
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून के छात्रों हेतु खेल गतिविधियों से जुड़ी स्नातक कक्षाओं को भी प्रारंभ किया जाएगा।- सीएम
August 29, 2024