मुखानी क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*

हल्द्वानी

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा* के कुशल निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाकर नशे की तस्करी करने वालों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है।

जिस क्रम में *श्री दिनेश चंद्र जोशी थानाध्यक्ष मुखानी* के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बीती रात को मुखानी क्षेत्र में चैकिंग के दौरान चारधाम मंदिर से आगे लामाचौड़ की तरफ *अभियुक्त* सोनू गिहार पुत्र प्रीतम निवासी कोटाबाग कालाढूंगी को 51 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में *थाना मुखानी* पर *मु0अ0सं0-205/25 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

*गिरफ्तारी टीम-*

▪️उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार
▪️हेड कांस्टेबल हरीश सिंह
▪️कांस्टेबल परविंदर सिंह राणा
▪️महिला कांस्टेबल इशरत जहां

 

Ad

सम्बंधित खबरें