
पिथौरागढ़। धारचूला के तवाघाट-लिपुलेख सड़क पर नजंग के समीप पहाड़ी से अचानक गिरे बोल्डरों की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। घटना शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे नजंग पुल के पास हुई, जहां सड़क निर्माण कंपनी सारथी के मजदूर चाय पी रहे थे। इसी दौरान पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे। धारचूला कोतवाली के एसओ बिजेंद्र शाह के अनुसार इस घटना में संतोष सिंह पुत्र चंद्र सिंह, निवासी वार्ड नंबर 6, नौगाड़, दार्चुला, नेपाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गणेश सिंह ठकुन्ना पुत्र चंद्र सिंह, निवासी नौगाड़, धुलीगड़ा, दार्चुला गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा कंपनी के चौकीदार वीरेंद्र सिंह पुत्र कल्याण सिंह, निवासी जिप्ती पांगला, धारचूला और दीपक सिंह ठगुन्ना पुत्र दलजीत सिंह, निवासी नौगाड़, धुलीगड़ा, दार्चुला भी बुरी तरह जख्मी हुए हैं। राकेश जोशी और सुरेश कुमार मामूली रूप से चोटिल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पांगला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को धारचूला ले जाया जा रहा है, जहां उनका इलाज चल रहा है। मृतक के शव को भी धारचूला लाया जा रहा है।
