सड़क हादसे में एक की गई जान

रामनगर, पीरूमदारा चौकी क्षेत्र में सोमवार रात एक दुखद सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार की जान चली गई। चौकी प्रभारी सुनील धनिक के अनुसार, एक कार रामनगर से काशीपुर की ओर जा रही थी, जबकि काशीपुर के महेंद्र सिंह पुत्र जीत सिंह अपनी बाइक से पीरूमदारा लौट रहे थे। हल्दुआ के पास उनकी बाइक और कार की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत रामनगर अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और घटना के सभी पहलुओं पर छानबीन जारी है।

Ad

सम्बंधित खबरें