6 सदस्यीय यात्री दल का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मिला फर्जी चैकिंग के दौरान चारधाम दर्शन के लिये आये 06 सदस्यीय यात्री दल का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मिला फर्जी

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारिखों को कूटरचना कर किया गया था चेंज

देहरादून, 22 मई। ऋषिकेश क्षेत्र में अस्थाई चेकिंग केंद्र में यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चैक करने के लिये लगातार चैकिंग अभियान चल रहा हैं। चैकिंग के दौरान चारधाम दर्शन के लिये झारखण्ड व अन्य स्थानों से आये 06 सदस्यीय यात्री दल का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फर्जी मिला। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारिखों को कूटरचना कर चेंज किया गया था। दल से पूछताछ के उपरांत नोयडा की ट्रैवल एजेंसी पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम को रवाना किया। यात्रियों की आगे की यात्रा को पूर्ण करने के लिये प्रशासन के सहयोग से व्यवस्था की गई।
आज ऋषिकेश क्षेत्र में स्थित रजिस्ट्रेशन चैकिंग सेन्टर में चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों/वाहनो की चैकिंग के दौरान झारखंड व अलग-अलग स्थानो से आये यात्रियों के 06 सदस्यीय दल के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चैक करने पर उनके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फर्जी पाये गये, जिनमें तारिखों में कूटरचना कर उन्हें बदला गया था। जिसके सम्बंध में दल के साथ आयी प्रिया कुमारी सिंह निवासी मल्टी लक्सेरिया सिटी बोकारो झारखण्ड से जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा अपने 06 सदस्यीय दल का एक धाम की यात्रा के लिये नोयडा स्थित Explore Raahein Travel एजेन्सी के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करावाया गया था, जिसके एवज में उनके द्वारा टैªवल एजेन्सी को 65 हजार रुपये का भुगतान किया गया था। ट्रैवल एजेन्सी में कार्यरत मोहित रोहिला व अन्य लोगो द्वारा उन्हें एक धाम दर्शन के लिये 22 मई से 25 मई के बीच का रजिस्ट्रेशन करवाने की बात बताते हुए 21 मई की रात्री में दिल्ली से वाहन के माध्यम से ऋषिकेश भिजवाया गया था तथा मोहित रोहिला द्वारा हमें व्हाटशएप के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की कॉपी उपलब्ध करायी गयी थी, ऋषिकेश आकर हमें जानकारी मिली कि उनके द्वारा फर्जी तरीके से हमारे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बनाया गया था। उक्त सम्बंध में प्रिया कुमारी द्वारा थाना ऋषिकेश में सम्बन्धित टैªवल एजेन्सी के विरूद्व दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध सख्या- 261/2024, धारा 420, 468, 120 बी भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिसमें अग्रिम कार्यवाही हेतु तत्काल टीम गठित कर रवाना की गई है। साथ ही यात्रा में आये उक्त यात्रियों के आगे की यात्रा के लिये प्रशासन के सहयोग से व्यवस्था सुनिश्चित की गई। पुलिस तथा प्रशासन से मिली सहायता पर यात्रियों द्वारा पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए पुलिस व प्रशासन से मिले सहयोगात्मक व्यवहार के लिये उत्तराखण्ड सरकार की मुक्तकंठ से प्रशंसा की गई।

Ad

सम्बंधित खबरें