ऑपरेशन मुक्ति’ अभियान 1 मार्च से चलाया जायेगा: बच्चों के खिलाफ भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए प्रयास**

देहरादून

बच्चों को भिक्षावृत्ति के लिए निशाना बनाने वाले अपराधों के खिलाफ, उत्तराखंड सरकार ने ‘‘ऑपरेशन मुक्ति’’ अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान 1 मार्च से 31 मार्च तक प्रदेश के समस्त जनपदों व रेलवे स्टेशनों में चलाया जाएगा। एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के सहयोग से, इस अभियान के तहत भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को रेस्क्यू कर उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित किया जाएगा।

यह अभियान न केवल भिक्षावृत्ति को रोकने का प्रयास है, बल्कि सार्वजनिक स्थानों पर भिक्षा न देने के लिए जागरूकता भी फैलाने का माध्यम बनेगा। जबकि राज्य ने इस अभियान के तहत बच्चों को भिक्षावृत्ति से रेस्क्यू कर उन्हें शिक्षा देने का वादा किया है।

अभियान के दौरान, बच्चों द्वारा भिक्षावृत्ति की सूचना डायल 112 पर दी जा सकेगी। इसके अलावा, यदि किसी बच्चे को भिक्षावृत्ति करवाने के लिए उकसाया जाता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, जैसा कि धारा 370 भादंवि और अन्य संबंधित अधिनियमों में प्रावधान है।

यह अभियान पिछले वर्षों में भी सफलतापूर्वक चलाया गया है,

Ad

सम्बंधित खबरें