
हल्द्वानी: नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में महिलाओं की सुरक्षा और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से “ऑपरेशन रोमियो” अभियान सख्ती से जारी है। आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए भीड़भाड़ वाले बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस ने विशेष निगरानी बढ़ा दी है।
एसएसपी मीणा के निर्देश पर एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा के नेतृत्व में भीमताल, भवाली और हल्द्वानी में थानाध्यक्षों व पुलिस टीम द्वारा व्यापक छापेमारी कर सार्वजनिक जगहों पर नशा करने, अशांति फैलाने और अराजकतत्व फैलाने वाले 99 लोगों को हिरासत में लिया गया। इनके खिलाफ कुल 24,500 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।
इसके अलावा, नशे की हालत में वाहन चलाने वाले 4 चालकों को गिरफ्तार कर उनके वाहन सीज किए गए हैं। पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि है और अराजक तत्वों, अपराधियों और नशाखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
नैनीताल पुलिस ने जनता से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें, नशे से दूर रहें और समाज में शांति बनाए रखने में सहयोग दें। पुलिस ने कहा है कि अशांति फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
