लगातार बरसात के बीच बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि मानते हुए जनपद चंपावत में मैदानी क्षेत्रों में दो दिन के लिए स्कूल बंद रखने का आदेश जारी

चम्पावत। उत्तराखंड राज्य में हो रही लगातार बरसात के बीच बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि मानते हुए जनपद चंपावत में मैदानी क्षेत्रों में दो दिन के लिए स्कूल बंद रखने का आदेश जारी हुआ है। भारी वर्षा के कारण तहसील पूर्णागिरी (टनकपुर) अंतर्गत जल भराव की समस्या तथा छात्र-छात्राओं व ननिहालों की सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नवनीत पांडे ने तहसील पूर्णागिरी (टनकपुर) के मैदानी क्षेत्र टनकपुर एवं बनबसा में दिनांक 9 जुलाई (मंगलवार) एवं 10 जुलाई (बुधवार) को समस्त शासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा एक से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षिक संस्थानों एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्र में दो दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Ad

सम्बंधित खबरें