-
देहरादून। यातयात व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देशों पर यातायात कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्कूल प्रबंधकों के साथ देहरादून शहर की यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में चर्चा की गई। स्कूलों के खुलने व छुट्टी के समय यातायात के दबाव को कम करने के लिए स्कूलों के समय मे आपसी सामंजस्य के साथ परिवर्तन किये जाने पर वार्ता हुई।
जनपद की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित तथा कुशल संचालन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात देहारदून द्वारा आज शहर क्षेत्र के समस्त स्कूल प्रबन्धकों के साथ यातायात कार्यालय में गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्टी के दौरान सभी स्कूल प्रबंधकों से जनपद की यातायात व्यवस्था में प्रभावी सुधार हेतु उनके सुझावो को प्राप्त करते हुए सभी स्कूल प्रबंधको को स्कूल खुलने तथा छुट्टी के समय यातायात के दबाव को कम करने के लिए आपसी सामंजस्य के साथ समय मे परिवर्तन किए जाने के संबंध में चर्चा की गई, इस दौरान स्कूल प्रबंधकों को यातायात पुलिस की अपेक्षानुसार बनाये गये कलस्टर ग्रुप में निर्धारित की गई समय सारिणी से भी अवगत कराया गया, जिसके लिए सभी प्रबंधकों द्वारा अपनी हामी भरी गयी। साथ ही सभी स्कूल प्रबंधकों से आगामी चारधाम/ पर्यटक सीजन के दौरान यातायात व्यवस्था में अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की गई। गोष्ठी में उपस्थित स्कूल प्रबंधको द्वारा यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु जनपद पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए उसमें अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान करने पर सहमति प्रकट की गई।