हमारी मातृशक्ति हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है – अजय भट्ट

उधम सिंह नगर में आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के विकास परख सोच के साथ ही उत्तराखंड चौमुखी विकास की ओर बढ़ रहा है राज्य में सड़कों की कनेक्टिविटी हो या उद्योगों के लिए बेहतर माहौल सरकार युवाओं को रोजगार और राज्य की मातृशक्ति को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इस नारी शक्ति बंधन को नमन करते हुए श्री भट्ट ने कहा कि हमारी मातृशक्ति हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है जिस तरह सरकार की विभिन्न योजनाओं को सफल बनाने में हमारी माता बहनों का सहयोग है इस प्रकार राज्य की मातृशक्ति उत्तराखंड की लोक संस्कृति लोक कला और पौराणिक काष्ठ कला, ताम्र कला, हस्तकला, सहित पार्वती उत्पादों को देश दुनिया तक पहुंचाने का काम कर रही है। केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री भी उत्तराखंड की मातृशक्ति को नमन करते हैं आज जिस प्रकार राज्य की महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में उत्तराखंड का गौरव बढ़ा रही है यही वजह है कि आज नारी शक्ति के वंदन का उत्सव है। हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने जिस तरह मातृशक्ति के सम्मान में लोकसभा में महिला आरक्षण बिल विधेयक पारित कराया उससे यह स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार महिलाओं को समाज में आगे बढ़ाने के लिए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए समाज को नई दिशा प्रदान करने में हमेशा सकारात्मक से कार्य करते आई है।

Ad

सम्बंधित खबरें