हल्द्वानी के दुर्गा मंदिर में आयोजित विशाल माता की चौकी, भक्तों ने श्रद्धा से माता का आशीर्वाद प्राप्त किया

 

हल्द्वानी के प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर में    नव रात्रों की अष्टमी में एक भव्य माता की चौकी का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। भक्तों ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ माता की भक्ति में लीन होकर भजन-कीर्तन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। माता के भक्तों ने विशेष रूप से माता रानी की स्तुति और आरती में भाग लिया, जिससे पूरे माहौल में भक्ति का अद्भुत संचार हो गया।

इस धार्मिक कार्यक्रम में हल्द्वानी के लोकप्रिय विधायक सुमित हृदयेश भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने माता रानी की पूजा-अर्चना की और सभी भक्तों के साथ इस दिव्य आयोजन का हिस्सा बने। उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।

इस भव्य आयोजन के सफल संचालन में समाजसेवी  वरिष्ठ पत्रकार संजय तलवार अशोक राजपाल किशन लाल राजपाल सेठ लाल वीरेंद्र सूरी  का विशेष योगदान रहा। उनके समर्पित प्रयासों और सहयोग के बिना यह आयोजन संभव नहीं हो पाता। स्थानीय लोगों ने माता की चोकी में भजनों का आनंद लिया  और इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए दुर्गा मंदिर कमेटी का आभार जताया

Ad

सम्बंधित खबरें