देहरादून। देहरादून के भानियावाला क्षेत्र स्थित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में गुरुवार सुबह अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। सुबह करीब 5 बजे स्कूल की इमारत से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
देखते ही देखते आग ने स्कूल के कई कमरों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर नियंत्रण पा लिया गया।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। राहत की बात यह रही कि घटना के समय स्कूल में कोई मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
