कोटद्वार, पौड़ी। साइबर ठगों द्वारा नये-नये तरीके अपनाकर आमजन मानस को साइबर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। चार लोगों ने साइबर ठगों की बातों पर आकर अपने करीब एक लाख रुपए गंवा दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि कोटद्वार निवासी ममता रावत ने एक शिकायती पत्र में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर एलआईसी का पैसा देने का झांसा देकर 32,886/- की ऑनलाइन ठगी की गई। साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर ममता रावत के खाते में 32,886/- की धनराशि वापस करा दी गई है। श्रीनगर निवासी श्वेता रावत द्वारा शिकायती पत्र में बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हें पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर 35,545/- रुपए की धनराशि की ऑनलाइन ठगी की गई है। इस पर साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर उनके खाते में कटी धनराशि में से 20,000/- रुपए की धनराशि वापस करा दी गई है। आर्दश कालोनी पदमपुर सुखरो कोटद्वार निवासी संतोष चन्द्र द्वारा बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हें झांसा देकर 50,000/- रुपए की धनराशि की ऑनलइन ठगी की गई है। साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर उनके खाते में 50,000/- रुपए की धनराशि वापस करा दी गई है। इसके अलावा लालपानी कोटद्वार निवासी मनोज रावत द्वारा साइबर सेल को दिए एक शिकायती पत्र में बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 10,000/- रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई है। इस पर साईबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आवेदक के खाते में 10,000/- रुपए की धनराशि वापस करा दी गई है। साईबर पुलिस टीम में अउनि दीपक अरोरा, हेका विमला नेगी व आशीष नेगी, आरक्षी अरविन्द राय व अमरजीत शामिल थे।
सम्बंधित खबरें
सिटी मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी और तहसीलदार ने सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर नुकसान का आकलन कर सहायता राशि दी
July 12, 2024
आयुक्त दीपक रावत ने शुक्रवार को वी.सी के माध्यम से मण्डल के सभी जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं विभागों से बरसात में हुये नुकसान के आंकलन का फीड बैक लिया।*
July 12, 2024