देहरादून। उत्तराखंड शासन ने एक अहम निर्णय लेते हुए पीसीएस अधिकारी चंद्र सिंह धर्मशक्तू को आयुक्त (गन्ना एवं चीनी) पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। शासन स्तर पर यह कार्रवाई लगातार मिल रही शिकायतों के बाद की गई है। खास बात यह है कि उन्हें वर्तमान पद से हटाए जाने के बाद फिलहाल कोई नई जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है। कार्मिक विभाग के अनु सचिव नागेश सिंह नेगी द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि कार्य हित को देखते हुए चंद्र सिंह धर्मशक्तू को उनके पद से कार्यमुक्त किया जा रहा है। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि धर्मशक्तू को तत्काल प्रभाव से पदभार छोड़कर उससे संबंधित आख्या शासन को सौंपनी होगी। सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ समय से विभागीय कर्मचारियों द्वारा उनके व्यवहार को लेकर लगातार शिकायतें की जा रही थीं। कर्मचारी संघ ने भी इस संबंध में शासन और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हालिया उधम सिंह नगर दौरे के दौरान यह मामला उनके संज्ञान में लाया गया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल पीसीएस धर्मशक्तू को किसी नए विभाग या पद पर तैनाती नहीं दी गई है। शासन ने साफ किया है कि उनकी नवीन तैनाती को लेकर अलग से आदेश जारी किए जाएंगे। इस बीच उत्तराखंड में तबादला सूची को लेकर भी हलचल तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री स्तर पर इसको लेकर उच्च स्तरीय बैठक हो चुकी है, जिसमें कुछ अधिकारियों की जिम्मेदारियों को बदले जाने और कुछ की जिम्मेदारियां कम करने पर चर्चा हुई है। हालांकि, तबादला सूची अब तक लंबित है और इसका सार्वजनिक होना अभी बाकी है।
