यहां गुलदार को मारने की मिली अनुमति, गश्त तेज

 

भीमताल। पिनरो, डोब समेत अन्य गांवों में लोगों के लिए खतरा बने गुलदार को मारने की अनुमति मिल गई है। इसके बाद अब वन विभाग की टीमों ने गश्त तेज कर दी है। इन टीमों में बंदूक धारी भी तैनात किए गए हैं। बीते चार दिनों में गुलदार ने तीन लोगों पर हमला किया है। जिसमें मलुवाताल की इंद्रा बेलवाल और पिनरो की पुष्पा देवी की मौत हो गई। तब से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। लोगों में वन विभाग के खिलाफ नाराजगी है। वन विभाग ने घटनास्थल पर 10 कैमरे और आसपास चार पिंजरे लगा दिए हैं। जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतिया ने कहा कि जल्द आदमखोर को मारना चाहिए, ताकि क्षेत्र में कोई और घटना नहीं घटे। वन क्षेत्राधिकार मुकुल शर्मा ने बताया कि चार से पांच गांव में गश्त की जा रही है। डीएफओ चंद्र शेखर जोशी ने बताया कि गुलदार को मारने की अनुमति मिल गई है। पीड़ित परिजनों को धनराशि आते ही मुआवजा चेक दे दिया जाएगा।

Ad

सम्बंधित खबरें