उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर चामी नामक स्थान के पास हुआ, जहां एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरते हुए यमुना नदी में समा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन (HP 17G 0319) देहरादून जिले के विकासनगर से परचून का सामान लेकर उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र की ओर जा रहा था। सुबह करीब 7 बजे चामी के समीप चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन सीधे खाई में जा गिरा। हादसा इतना भीषण था कि वाहन में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान पिकअप वाहन में सवार वाहन चालक नौशाद पुत्र नूर मोहम्मद उम्र 25 वर्ष, परवीन जैन पुत्र चमन लाल उम्र 45 वर्ष, अजय शाह पुत्र बरगीनाथ उम्र 30 वर्ष की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। तीनों लोग जीवनगढ़ विकासनगर के रहने वाले थे। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, नौगांव और डामटा पुलिस मौके पर पहुंची। राहत-बचाव कार्य में लगे दल ने खाई में गिरे शवों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) नौगांव भेजा गया। थानाध्यक्ष पुरोला, मोहन सिंह कठैत ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
