पीएनबी एटीएम में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया आग से एसी और एटीएम मशीन जल कर स्वाह, नोट भी जले

देहरादून। धर्मपुर के पास पीएनबी एटीएम में अचानक आग लग गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। धर्मपुर में एलआईसी के पास पीएनबी का एटीएम स्थित है। आग से एसी और एटीएम मशीन पूरी तरह जल गई। बताया जा रहा है कि नोट भी जले हैं। नोट कितने जले हैं इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में आग लगने से आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गयी। फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया तब तक एटीएम मशीन में रखे नोट जलकर स्वाह हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रातः धर्मपुर के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से धुंआ उठता देख आसपास के लोग वहां पर पहुंचे तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। एटीएम के अन्दर से आग की लपटे उठते देख आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गयी। क्षेत्रवासियों ने घटना की सूचना पुलिस व फायर बिग्रेड को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच एटीएम के आसपास एकत्रित भीड को वहां से हटाया और फायर बिग्रे्रड ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सम्भावना जतायी जा रही है कि तब तब एटीएम मशीन में पडे नोट जलकर स्वाह हो गये थे। पुलिस आग लगने का कारण शॉट सर्किट मान रही है।

Ad

सम्बंधित खबरें