सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले 08 व्यक्तियों पर पुलिस की कार्यवाही, मौके से ताश की तमाम गड्डियां और नकदी जब्त

हल्द्वानी  एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद में आपराधिक एवम् अनैतिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु नैनीताल पुलिस के सभी सर्किल/थाना प्रभारियों को सक्रियता के साथ व्यापक चेकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं। जिस आदेश के क्रम में आज  नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कालाढूंगी क्षेत्र में कानून व्यवस्था यातायात व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु सघन चेकिंग के दौरान एक मुखविर की सूचना पर चकलुवा में लीची का बगीचा गुलजारपुर रामसिह कालाढूंगी में  आठ लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। जिन्हें मौके से जुवा खेलने हेतु प्रयुक्त सामग्री और नकदी के साथ गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 13 G ACT में अभियोग पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों  में  आनन्द सिंह पुत्र भगवान सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी गुलजारपुर पोस्ट चकलुवा थाना कालाढूंगी नैनीताल ,कमल मिश्रा पुत्र भुवन चन्द्र उम्र 26 वर्ष निवासी रामपुर चकलुवा थाना कालाढूंगी नैनीताल।प्रवीण कुमार पुत्र स्वरूप राम उम्र 30 वर्ष निवासी गुलजारपुर रामसिंह थाना कालाढूंगी नैनीताल। दीपक जोशी पुत्र लक्ष्मीदत्त जोशी उम्र 20 वर्ष निवासी विदरामपुर चकलुवा थाना कालाढूंगी नैनीताल।कमल मेहरा पुत्र आनन्द सिंह मेहरा उम्र 30 वर्ष निवासी गुलजारपुर रामसिंह थाना कालाढूंगी नैनीताल। रवि डसीला पुत्र हयात सिंह डसीला उम्र 30 वर्ष निवासी गुलजारपुर थाना कालाढूंगी नैनीताल।सलीम पुत्र नन्हे अंसारी उम्र 30 वर्ष निवासी गुलजारपुर रामसिहं थाना कालाढूंगी नैनीताल। हरीश सिंह पवार पुत्र धन सिंह पवार उम्र 35 वर्ष निवासी गुलजारपुर रामसिंह थाना कालाढूंगी नैनीताल शामिल है  जिनके पास से  जुआ खेलते समय फड़ से प्राप्त रुपये 32,180/-  05 गडडी ताश 02 खुली, 03 बंद बरामद किए गए

गिरफ्तारी टीम  में  थाना कालाढूंगी के .उ0नि0 गगनदीप सिह।  .कानि0 816 किशन नाथ।कानि0 452 रविन्द्र सिह। .कानि0 147 स्वरुप सिह।.कानि0 695 ना0पु0 हीरा राम रहे

 

 

 

Ad

सम्बंधित खबरें