हल्द्वानी। पुलिस और एसओजी ने ऑनलाइन सट्टे की सूचना पर एक घर में छापा मारा। जहां से पांच सटोरियों को नगदी और लैपटॉप के साथ गिरफ्तार किया गया। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि सट्टे में प्रयुक्त लैपटाँप सट्टे बाज हीरानगर के सतीश कालोनी निवासी अभिषेक अग्रवाल का है। उसके पास से 50 हजार रुपये बरामद हुए। पुलिस की पूछताज सट्टेबाजों ने अपना नाम मनोज कुमार गुप्ता बताया। यह मकान मनोज गुप्ता का ही है। जिसके पास से पुलिस को आठ लाख सोलह सौ चालीस रुपये बरामद हुए। गिरफ्तार किए गए तीसरे आरोपी ने अपना नाम बनभूलपुरा के लाईन 18 निवासी मो. कामिल बताया उसकेपास से ढाई लाख रुपये बरामद हुए। चौथे आरोपी ने पुलिसकों अपना नाम गली नंबर नौ में ही रहने वाले विशाल गुप्ता बताया। उसके पास से दो लाख 30 हजार रुपये बरामद हुए। एसपी प्रकाश चंद्र ने खुलासा करते हुए बताया कि पकड़ा गया पांचवा सट्टे बाज धान मिल का रहने वाला रोहित गुप्ता है उसके पास से एक लाख 70 हजार रुपये बरामद हुए। टीम में एसओजी प्रभारी संजीत राठौर, टीपी नगर चौकी प्रभारी सुशील जोशी शामिल रहे।
सम्बंधित खबरें
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने गुरुवार को राजभवन में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों के स्थानांतरण होने पर उन्हें विदाई दी।
July 4, 2024
आयुक्त ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वर्षाकाल में कूडे-कचरे के कारण नहरों व नाले बन्द हो जाती है उन संवेदनशील स्थानो पर कार्मिको की उपकरणों के साथ तैनाती की जाए
July 4, 2024
कालाढूंगी में नालों के संबंध में डीएम वंदना सिंह ने कैंप हल्द्वानी में सिंचाई और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।
July 4, 2024