हरिद्वार। रोशनाबाद जेल से फरार कैदी-बंदी की मदद करने के मामले में पुलिस ने शूटर पंकज के ताऊ के पुत्र और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। दोनों ने मोटरसाइकिल से छोड़ने के साथ ही रकम अकाउंट में ट्रांसफर करवाने के बाद पंकज को दी थी। पुलिस ने एक टेलीकॉम संचालक को भी चिह्नित कर लिया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है, जबकि एक आरोपी को मदद करने के आरोप में पहले ही जेल भेजा जा चुका है। 50-50 हजार के इनामी कैदियों की तलाश में 10 टीमें दबिशें दे रही हैं। Iवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि 11 अक्तूबर को जिला कारागार रोशनाबाद में रामलीला के दौरान कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि गैंग का गुर्गा पंकज और एवं विचाराधीन बंदी राजकुमार सीढ़ी के जरिए दीवार फांदकर फरार हो गया था। आरोपियों की तलाश में 10 टीमें लगी हैं। आईजी गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल की ओर से दोनों फरार कैदियों पर 50-50 हजार का ईनाम घोषित किया गया है। पुलिस टीमें साक्ष्य जुटाने की लगी हैं। एसएसपी ने बताया कि कैदी पंकज और रामकुमार जेल से भागने के बाद रानीपुर की लेबर कॉलोनी में पहुंचे थे। जहां पंकज के मौसेरे भाई सुनील ने मदद की थी, उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। दोनों आरोपी इस्माइलपुर लक्सर गए थे। जहां शूटर पंकज अपने ताऊ सुखपाल के घर पहुंचा था। इसके बाद ताऊ का बेटा बॉबी अपने दोस्त नितिन के साथ दोनों को मोटरसाइकिल पर लेकर लक्सर छोड़ने गया था। शूटर पंकज ने अपने एक परिचित से नितिन के भारत पे अकाउंट पर 1500 रुपये मंगवाए थे। ये पैसे एक टेलीकॉम मालिक के नंबर पर ट्रांसफर कर वहां से नगदी लेकर कैदी पंकज को दी थी। बताया कि एसओ सिडकुल मनोहर सिंह भंडारी ने कांस्टेबल विजय नेगी सिंह, ललित बोरा के साथ दोनों आरोपियों को सुल्तानपुर लक्सर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। फरार करने में इस्तेमाल बाइक और मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया है। टेलीकॉम मालिक को भी चिह्नित कर लिया गया है। बता दें कि रुड़की के बहुचर्चित सफाई नायक बसंत चौधरी हत्याकांड को अंजाम देने के आरोपी शूटर को पिछले साल ही उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। दूसरा आरोपी रामकुमार अगस्त में ही अपहरण कर फिरौती वसूलने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
सम्बंधित खबरें
मुक्तेश्वर पुलिस ने 24 घंटे में स्कूल में हुई चोरी का किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार**
December 6, 2024
सरल और खुशमिजाज पुलिस अधिकारी श्री हरबंस सिंह को अल्मोड़ा स्थानांतरण होने पर एसएसपी नैनीताल समेत पुलिस परिवार ने शुभकामनाओं के साथ दी भावभीनी विदाई*
December 6, 2024
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार,* *लालकुआं पुलिस ने 24 घंटे में मामले का किया खुलासा*
December 6, 2024
मुक्तेश्वर पुलिस ने किया स्कूल में हुई चोरी के मामले का 24 घंटे में खुलासा* *01 युवक को चोरी के सम्पूर्ण माल सहित किया गिरफ्तार*
December 6, 2024
उच्च शिक्षा में 37 असिस्टेंट प्रोफेसर को मिली प्रथम तैनाती राजनीति शास्त्र में 22 व भूगोल में 15 असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल
December 6, 2024
राज्य में आठ स्थानों पर हैलीपोर्ट बनकर तैयार* *100 से अधिक स्थानों पर मौजूद हैलीपैड के जरिए हवाई यातायात का मजबूत नेटवर्क तैयार*
December 6, 2024