भगवानपुर। पुलिस ने चोरी की बाइकों के साथ दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। शिकायतकर्ता पंकज कुमार, अभिषेक शर्मा, तनवीर व श्रीनिवास द्वारा स्वंय की मोटर साईकिलो के अलग-अलग स्थानों से चोरी होने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया। इस पर हरिद्वार में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु देहात एवं सिटी क्षेत्र में विभिन्न टीमें गठित की गई हैं।इसी क्रम में थाना भगवानपुर क्षेत्र में गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार एक्टिव रहकर घटनास्थलो का विश्लेषण करते हुए 10 जनवरी को चैंकिग के दौरान दौड़बसी चौक भगवानपुर के पास से 2 अभियुक्त अंकुर त्यागी पुत्र विकास त्यागी नि0 ग्राम माठकी झरौली थाना बेहट जनपद सहारनपुर हाल नि0 चाँद कालौनी थाना भगवानपुर, अनित उर्फ़ अनिकेत पुत्र सौरण सिंह नि0 ग्राम डेहरा थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर हाल चाँद कालौनी थाना भगवानपर को दो चोरी की मोटर साईकिलों सहित पकडा। पुलिसिया पूछताछ में सामने आया कि अभियुक्त इन वाहनों को बेचने के लिए सहारनपुर उ0प्र0 की ओर ले जा रहे थे। अभियुक्तों की निशादेही पर पुलिस टीम ने ग्राम चानचक में एक आम के बाग़ मे छिपाकर रखी गई चोरी की अन्य 10 मोटर साईकिल भी बरामद की। दोनों अभियुक्त साथ मिलकर अलग- अलग स्थानो से मोटर साईकिले चोरी करते थे और उन्हे सुनसान जगह छिपाकर सौदा होने पर राह चलते लोगो को औने- पौने दामों में बेच देते थे। अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । शेष बरामदा मो0सा0 के सम्बन्ध मे सम्बन्धित थानो को जरिये उचित माध्यम अवगत कराया जा रहा है।
सम्बंधित खबरें
भारी बरसात और जल भराव के बीच जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर रविवार को दिनभर उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा , तहसीलदार मनीषा बिष्ट सहित सिंचाई विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण पर रहे
July 7, 2024
रिजॉर्ट में रेव पार्टी कराना रिसोर्ट संचालक तथा युवकों को भरी पड़ा। पुलिस ने रिजॉर्ट संचालक सहित पांच कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ 26 युवकों पर पुलिस एक्ट में कार्यवाही की
July 7, 2024
आज दिनांक 07.07.2024 को अत्यधिक बरसात* होने के कारण *कालाढूंगी क्षेत्र में हल्द्वानी रामनगर हाईवे के बीच में पुलिया टूटने के कारण रूट डायवर्जन* किया गया। *कृपया रुट प्लान के अनुसार ही यात्रा करें।*
July 7, 2024
नैनीताल हाईवे पर शनिवार रात एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत
July 7, 2024