चंपावत। जिले के थाना बनबसा क्षेत्र सें पुलिस ने 1 किलो 970 ग्राम चरस व 1 किलो 300 ग्राम अफीम के साथ 01 नेपाली तस्कर गिरफ्तार किया है। एसपी चंपावत अजय गणपति के द्वारा जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम किये जाने हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने हेतु जिले के सभी थाना प्रभारीयो व चौकी प्रभारीयो को निर्देशित किया गया है। एसपी के निर्देश पर थाना बनबसा क्षेत्र मे भारत-नेपाल मार्ग पिल्लर नं0 805/1 से 300 मीटर भारत सीमा के अन्दर से थाना बनबसा पुलिस, SOG टीम तथा SSB बनबसा टीम की संयुक्त चैकिंग के दौरान अभियुक्त बलिराम बाटा मगर उर्फ गुमान बाठा पुत्र वीर बहादुर बाटा मगर, निवासी ग्राम रयाना, थाना ढाँग, जिला ढाँग, नेपाल हाल निवासी ग्राम मनाली, थाना मनाली, जिला कुल्लू, हिमाचल प्रदेश उम्र 53 वर्ष के कब्जे से 01.970 किलोग्राम चरस तथा 01.300 किलोग्राम अफीम बरामद होने पर अभियुक्त को मय माल गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना बनबसा में अन्तर्गत धारा 8/18/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है । वही अभियुक्त ने पुछताछ में बताया कि वह मनाली मे किराये पर रहता है, जब वह अपने मूल गाँव नेपाल आता है तो मादक पदार्थो जैसे चरस व अफीम को नेपाल सें ले जाकर हिमाचल प्रदेश में बेचता है। पुलिस ने तस्कर से 01 किलो 970 ग्राम चरस 01 किलो 300 ग्राम अफीम व1500 रू0 भारतीय व 85 रू0 नेपाल राष्ट्र के साथ साथ 01 मोबाइल फोन रियल मी,आधार कार्ड बरामद किया है तथा अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
सम्बंधित खबरें
महासू मंदिर, हनोल के मास्टर प्लान को मंजूरी प्रदान करने पर क्षेत्रीय निवासियों ने मुख्यमंत्री से भेंट कर जताया आभार*
July 5, 2024
तिलवाड़ा-रतनपुर मोटर मार्ग पर एक बोलेरो वाहन खाई में गिर गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर हीमौत
July 5, 2024
दुष्यंत गौतम को पुनः बनाया पार्टी का प्रदेश प्रभारी
July 5, 2024