नानकमत्ता थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़े नशा तस्कर को गिरफ्तार किया

रुद्रपुर के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़े नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो स्मैक की तस्करी कर रहा था। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसके पास से 140 ग्राम स्मैक और अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। आरोपी पूर्व में स्मैक तस्करी और वन तस्करी के मामले में कई बार जेल जा चुका है।

पुलिस के अनुसार, यह घटना बीती रात हुई, जब नानकमत्ता थाना पुलिस की टीम गश्त पर थी। रात लगभग 12:30 बजे पुलिस ने एक मोटरसाइकिल सवार युवक को गांव पसैनी में देखा, जो पुलिस को देखकर तेजी से जंगल की ओर भागने लगा। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया, लेकिन आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी, जिससे वह गिरकर घायल हो गया। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने आरोपी की पहचान कुलविंदर सिंह उर्फ किन्दु के रूप में की, जो पसैनी, नानकमत्ता का निवासी है। पूछताछ में उसने बताया कि वह बहेड़ी और आसपास के गांवों से स्मैक लाकर क्षेत्र में सप्लाई करता था। पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से एक अवैध तमंचा और 4 कारतूस भी बरामद हुए। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 5 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा भी अस्पताल पहुंचे और अपने अधीनस्थों से जानकारी ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई शुरू कर दी है और उसकी पूरी कुंडली खंगालने में जुटी है। बताया जा रहा है कि कुलविंदर पहले भी कई बार स्मैक तस्करी और वन तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है। पुलिस अब उसकी तस्करी की पूरी रैकेट को उजागर करने के लिए जांच कर रही है।

Ad

सम्बंधित खबरें