नौ लाख कीमत की शराब के साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया

रुड़की। पुलिस के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है। नौ लाख कीमत की शराब के साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

बुधवार सिविल लाइन कोतवाली में झबरेड़ा थाना पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब का खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने सीओ विवेक कुमार और सिविल लाइन कोतवाल आरके सकलानी व थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा की मौजूदगी में खुलासा करते हुए बताया कि झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा की तेज तर्रार रणनीति के तहत ही शराब की बडी खेप पकड़ी। बताया गया है कि यह शराब छोटा हाथी में सब्जियों के बीच छुपा कर कहीं ले जायी जा रही थी लेकिन सबसे बड़ी अचंभित करने वाली बात यह है कि यह शराब हरियाणा से बॉर्डर पार करते हुए उत्तर प्रदेश बॉर्डर पार किया और फिर उत्तराखंड बॉर्डर पार करते हुए झबरेड़ा पुलिस ने इसे दबोच लिया। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 9 लाख रुपए बताई गई है। एसपी देहात ने इस सफलता पर थाना अध्यक्ष की पीठ थपथपाई है। पकड़े गए आरोपी का नाम राजेंद्र पुत्र खेमा सिंह निवासी ग्राम सांगा थाना राउड़ी जिला करनाल हरियाणा बताया है।

Ad

सम्बंधित खबरें