सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से 30 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया

पौड़ी जिले के कोटद्वार में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से 30 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस बार पुलिस ने ठगी में शामिल एक महिला आरोपी को झारखंड से दबोच लिया है, जिसे ट्रांजिट रिमांड में कोटद्वार लाया गया है। अब मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। मामला 8 सितंबर 2024 का है, जब पौड़ी जिले के कोटद्वार निवासी मयंक नेगी ने कोटद्वार कोतवाली में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। इसमें मयंक ने बताया कि सतीश कुमार और राजकुमार बनर्जी उर्फ सुब्रुतो, जो दिल्ली के निवासी हैं, ने उसे ईस्टर्न रेलवे में ‘ग्रुप सी’ की सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर फर्जी नियुक्ति पत्र और रेलवे का आई कार्ड दिया। इसके बदले मयंक से 30 लाख 70 हजार 550 रुपये ठग लिए। इस शिकायत के आधार पर कोटद्वार पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू की। 23 नवंबर 2024 को पुलिस ने मुख्य आरोपी सतीश कुमार को दिल्ली से गिरफ्तार किया। इसके बाद, दूसरे आरोपी सुभब्रत रॉय को 1 दिसंबर 2024 को कोलकाता से पकड़ा गया। तीसरे आरोपी छोटू पासवान को 28 दिसंबर 2024 को झारखंड के धनबाद स्थित प्रभु चौक पुटकी से गिरफ्तार किया गया। अब चौथे आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

Ad

सम्बंधित खबरें