पुलिस ने तीन आटोलिफ्टरों को गिरफ्तार कर चोरी की आठ बाइकें बरामद की

रुद्रपुर। पंतनगर थाना पुलिस ने तीन आटोलिफ्टरों को गिरफ्तार कर चोरी की आठ बाइकें बरामद की हैं। आरोपियों ने बाइकों को संजय वन के जंगल में छिपाया था।
शनिवार को पुलिस कार्यालय में एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि सिडकुल पंतनगर क्षेत्र में लगातार बाइकें चोरी हो रही थीं। पुलिस टीमों ने संदिग्धों से पूछताछ के साथ ही 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाली थी। शुक्रवार को एसएचओ राजेंद्र सिंह डांगी, सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार कोहली अशोका लेलेंड कंपनी रोड पर चेकिंग कर रहे थे।
इस दौरान बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार दो युवकों को रोका गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम नितिन निवासी ग्राम आबादनगर गदरपुर और चंदन कुमार निवासी ग्राम नंदपुर गदरपुर बताया। आरोपियों ने इस बाइक को चोरी की होना बताया। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर उनके साथी निरंजन सिंह निवासी ग्राम गदरपुर को संजय वन से गिरफ्तार किया और यहां छिपाई गईं सात बाइकें बरामद कीं। बरामद बाइकों में से तीन सिडकुल क्षेत्र से चोरी की गई हैं। एसपी सिटी ने बताया कि पांच बाइकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। एक आरोपी चंदन के खिलाफ मारपीट और बलवा का केस दर्ज है। एसएसपी ने टीम को ढाई हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। वहां पर सीओ तपेश कुमार मौजूद रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें