अर्धनग्न होकर अश्लील और स्टंट वीडियो बनाने वाले तीन युवक और दो युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में गंगनहर पर बने लोहे के पुल पर अर्धनग्न होकर अश्लील और स्टंट वीडियो बनाने वाले तीन युवक और दो युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन सभी ने सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए रील बनाने का प्रयास किया था। पुलिस अब सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।

दरअसल, इन पांचों युवक युवतियों ने गंगनहर के लोहे के पुल पर पहुंचकर रील बनाने की योजना बनाई थी। वे वीडियो बनाने के दौरान एक दूसरे को धक्का देकर गिराने और बचाने जैसे खतरनाक स्टंट कर रहे थे। पिरान कलियर थाना क्षेत्र की धनौरी चौकी के प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज को इस बारे में सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर इन पांचों को पकड़ लिया।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सोशल मीडिया पर अश्लील और स्टंट वीडियो से व्यूज़ और फॉलोअर्स जल्दी बढ़ते हैं, यही कारण है कि वे इस तरह की वीडियो बना रहे थे। गिरफ्तार किए गए युवकों में सचिन जायसवाल (रहमतपुर, थाना कलियर), अनस (अकबरपुर ढाढ़ेकी, थाना मंगलौर), निरंजन (सिवान, बिहार) और दो युवतियां शामिल हैं।

इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए हरिद्वार जिले के एसएसपी, प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बारीकी से निगरानी रखी जा रही है। पुलिस अब सभी आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

Ad

सम्बंधित खबरें