फायरिंग और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

रुद्रपुर: कुंडा थाना क्षेत्र में सड़क पर वर्चस्व कायम करने की मंशा से की गई फायरिंग और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पास से दो देशी तमंचे बरामद किए गए हैं, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।

पुलिस के अनुसार, 19 मार्च को रुद्रपुर में एक पैसेंजर बस में कुछ बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ की थी। इसके बाद 22-23 मार्च की रात आरोपियों ने फिर से NH-734 पर दो वाहनों में सवार होकर शैलेन्द्र उर्फ शीलू निवासी ग्राम पसौली, थाना औरंगाबाद की बोलेरो में तोड़फोड़ की और दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की। इस दौरान सवारियों से गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार हो गए थे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और घटनास्थल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) खंगाली गई। इससे चार संदिग्धों के नाम सामने आए—फैसल, शाहिनूर (निवासी शिवदयालपुर, थाना हापुड़), सौरभ उर्फ टीनू (निवासी पतई भूड, थाना हसनपुर, अमरोहा), और फैसल उर्फ राजा (निवासी ग्राम वेट, थाना सिम्भावली, हापुड़)।

पुलिस के अनुसार, आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदलकर गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहे थे। कोर्ट से गैर-जमानती वारंट और 84 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई भी की गई।

मुखबिर की सूचना पर कुंडा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए सलमान (निवासी गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़) और फैसल (निवासी शिवदयाल कॉलोनी, हापुड़) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से दो 315 बोर के तमंचे बरामद किए गए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

कुंडा थाना प्रभारी ने बताया कि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Ad

सम्बंधित खबरें