देहरादून में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 लड़कों और 17 लड़कियों को अवैध रूप से हाउस पार्टी करते हुए पकड़ लिया है। यह कार्रवाई एसएसपी देहरादून को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर की गई थी।
पुलिस ने गाजियावाला थाना कैंट क्षेत्र में एक निजी आवास पर छापा मारा, जहां यह अवैध पार्टी आयोजित की जा रही थी। पार्टी में भारी मात्रा में इंपोर्टेड शराब की खाली बोतलें और शराब बरामद हुईं।
पुलिस ने भवन स्वामी श्रीमती रजनी पत्नी स्वर्गीय सुरेश चंद्र निवासी गाजियाबाद के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई शुरू की है। साथ ही, पार्टी में शामिल 40 लड़कों और 17 लड़कियों से पूछताछ की जा रही है और उनके विरुद्ध पुलिस एक्ट में कार्रवाई की जा रही है।