हल्द्वानी में बैंक में बंधक भूमि को बेचने की पुलिस में शिकायत दर्ज

हल्द्वानी में बैंक में बंधक भूमि को बेचने का मामला प्रकाश में आया है। डहरिया निवासी दीपक पांडे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी पत्नी की आनंदपुर गांव स्थित एक जमीन के लिए एक व्यक्ति के साथ सौदा हुआ था। यह जमीन बैंक में बंधक थी, जिसके बावजूद श्याम सिंह बनेसी नामक विक्रेता ने उन्हें धोखा देकर सौदा किया।

दीपक पांडे के अनुसार, सौदे के दौरान 1545 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से कुल 31 लाख 73 हजार रुपये तय हुए थे। बयाना के तौर पर 9.5 लाख रुपये बैंक ट्रांसफर किए गए थे, जबकि 50 हजार रुपये नकद दिए गए। सौदे के वक्त विक्रेता ने रजिस्ट्री के लिए चार महीने की समयसीमा दी थी, जो 2 फरवरी को समाप्त हो गई, लेकिन जब दीपक ने रजिस्ट्री कराने की कोशिश की, तो विक्रेता ने कोई कार्रवाई नहीं की और मामले में टालमटोल करने लगा।

शक होने पर दीपक ने सौदा कराने वाले व्यक्ति के परिजनों से जानकारी ली, तब पता चला कि उक्त जमीन एसबीआई बैंक, हाट बासुलीसेरा, तहसील द्वाराहाट अल्मोड़ा में बंधक रखी हुई थी, और इस बात की पुष्टि बैंक के रिकवरी एजेंट ने भी की।

अब दीपक पांडे ने पुलिस से धोखाधड़ी की रकम वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस ने इस मामले में श्याम सिंह बनेसी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि जांच प्रक्रिया जारी है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Ad

सम्बंधित खबरें