
हल्द्वानी। त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए नैनीताल पुलिस ने जिले भर में बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान का उद्देश्य चोरी के माल की खरीद-फरोख्त, अवैध नशे का व्यापार और बाहरी व संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करना था।
नैनीताल पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 128 कबाड़ी दुकानों, 158 मेडिकल स्टोर्स, 07 गन शॉप्स और 187 मोबाइल दुकानों की सघन जांच की। चेकिंग के दौरान कई जगहों पर अनियमितताएं पाई गईं, जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 133 संचालकों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत चालान करते हुए ₹40,400 का संयोजन शुल्क (जुर्माना) वसूला।
इस व्यापक अभियान की निगरानी एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र और एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के पर्यवेक्षण में की गई। जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी भी इस कार्रवाई में सक्रिय रूप से शामिल रहे।
पुलिस ने सभी दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे अपने समस्त स्टाफ का शत-प्रतिशत पुलिस सत्यापन कराएं और सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन करें। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि किसी दुकान से अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिलती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जनता से अपील करते हुए पुलिस ने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या तत्काल सहायता के लिए पुलिस कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 112 पर संपर्क करें।
