पुलिस ने जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल

हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में बीती रात पुलिस और 50 हजार के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने चेकिंग के दौरान बदमाश साबिर को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह स्कूटी से भागने लगा। न्यू शिवालिक नगर के कच्चे रास्ते पर उसकी स्कूटी फिसल गई, और इसके बाद उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया।

पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने अस्पताल जाकर घायल बदमाश से पूछताछ की।

पुलिस के अनुसार, साबिर पर पहले भी 307 और 376 जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं और वह पुलिस पर हमले और एक होमगार्ड को घायल करने के बाद से फरार था। उसे पकड़ने के लिए 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

एसएसपी डोभाल ने बताया कि पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी। जब सूचना मिली तो उसे रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया।

Ad

सम्बंधित खबरें