हल्द्वानी। हरिद्वार में ज्वैलरी शॉप में दिनदहाड़े हुई करोड़ों की डकैतली की घटना के बाद पुलिस ने अब चैकिंग अभियान चला दिया है। इसके तहत ज्वैलरी शॉप में पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में आज एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने नैनीताल रोड के सभी प्रतिष्ठित ज्वैलरी शॉप में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। इस दौरान काफी कमियां भी देखने को मिली कई शोरूम में पुराने असलहे थे और सीसीटीवी भी मौके पर ठीक नहीं पाए गए हैं उनके द्वारा ज्वैलरी शॉप के मालिकों को निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम होने के साथ सुरक्षा गार्ड बंदूकधारी होना चाहिए इमरजेंसी अलार्म की भी 24 घंटा व्यवस्था होनी चाहिए 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी अंदर और बाहर होनी चाहिए ताकि किसी भी अप्रिय घटना होने पर सीसीटीवी कैमरे से मदद ली जा सके हरिद्वार की घटना राज्य के अंदर बड़ी घटना है ऐसे में अन्य किसी ज्वैलरी के शोरूम में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो यह सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है।
सम्बंधित खबरें
प्रेम विवाह से नाराज बड़े भाई ने सात माह से गर्भवती अपनी छोटी बहन की गोली मारकर हत्या
September 4, 2024
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया।
September 4, 2024
बैलपड़ाव में चोरों ने ज्वैलरी शॉप में धावा बोलकर माल पर हाथ साफ कर दिया।
September 4, 2024