उधम सिंह नगर जनपद पुलिस ने नशा तस्करी की एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 2.744 किलोग्राम चरस बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने यह कार्रवाई तब की जब तस्कर चरस की खेप जनपद में सप्लाई करने जा रहे थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। पुलिस को बुधवार रात को सूचना मिली कि नानकमत्ता क्षेत्र में नशीले पदार्थ की तस्करी होने वाली है। इसके बाद एसओजी और नानकमत्ता पुलिस की टीम ने प्रतापपुर चौकी क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक कार सामने से आते दिखी। जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो कार में सवार लोग घबराए हुए नजर आए। शक होने पर पुलिस ने कार को रुकवाकर चालक और अन्य तीन सवारों की तलाशी ली। इस तलाशी में आरोपियों से 2.744 किलोग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम हिमांशु पाण्डे (छतरपुर, पंतनगर), मिथिलेश भगत (आवास विकास, उधम सिंह नगर), मनोज सिंह (खुम्ती, पिथौरागढ़) और हर सिंह फर्सवाण (खुम्ती, पिथौरागढ़) बताए। आरोपियों ने पूछताछ में यह भी बताया कि वे पहाड़ी जनपद से चरस की खेप कम दाम पर खरीदकर उधम सिंह नगर और आसपास के अन्य जिलों में ऊंचे दामों पर बेचने की योजना बना रहे थे। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है। उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा, “पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बड़ी तस्करी की योजना नाकाम हो गई। आरोपियों ने चरस की खेप पहाड़ी जनपद से कम कीमत पर खरीदी थी और उसे ऊंचे दामों पर बेचने का प्रयास कर रहे थे।”
सम्बंधित खबरें
सीओ की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला
January 9, 2025
पॉक्सो कोर्ट ने 14 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी जीजा को दोषी करार देते हुए 20 साल की कठोर सजा सुनाई
January 9, 2025
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि रिस्पना नदी के फ्लड जोन में बसी बस्तियों के मकानों को ध्वस्त किया जाए।
January 9, 2025
भाजपा प्रत्याशी अनिरुद्ध भाटी को अचानक आया हार्ट अटैक आईसीयू में भर्ती कर उपचार शुरू
January 9, 2025
ओखलढुंगा गांव में गुलदार ने महिला को अपना निवाला बनाया
January 8, 2025