
*
आज दिनांक *19.05.2025* को *नशामुक्ति अभियान* के अंतर्गत *थानाध्यक्ष चोरगलिया श्री राजेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम* द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, चोरगलिया में छात्राओं को *नशे के दुष्प्रभाव* के संबंध में जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया। साथ ही छात्राओं को *महिला संबंधित अपराधों* से सतर्क रहने हेतु आवश्यक सुझाव दिए गए एवं *पुलिस हेल्पलाइन व महिला हेल्पलाइन नंबरों* की जानकारी भी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में उप निरीक्षक महेंद्र राज चौकी प्रभारी कुंवरपुर, महिला कॉन्स्टेबल सुखविंदर, महिला कॉन्स्टेबल सुमन राणा तथा विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे।
