पुलिस टीम ने चोरी की घटना का अनावरण करते हुए दो युवकों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया

लालकुआं। पुलिस टीम ने चोरी की घटना का अनावरण करते हुए दो युवकों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है। इन्हें कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस के अनुसार मनोज तिवारी पुत्र स्वर्गीय दया किशन तिवारी निवासी जग्गीबंगार हल्दूचौड़ ने लालकुआँ कोतवाली में 13 जून को शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर करीब 80 हजार की नगदी व एटीएम और चेकबुक आदि चोरी कर ली हैं। इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने क्षेत्रान्तर्गत लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और मुखबिर तंत्र को अलर्ट किया। जिसके आधार पर सफलता हाथ लग गई और दो चोरों पवन श्रीवास्तव पुत्र अनिल श्रीवास्तव मूल निवासी केशरूवा फतेहपुर उत्तर प्रदेश व हाल निवासी 2 किलोमीटर लालकुआं और दीपक अग्निहोत्री पुत्र विशाल अग्निहोत्री मूल निवासी बल्लभगढ़ सेक्टर 62 फरीदाबाद हाल निवासी हल्दूचौड़ लालकुआं को तेल डिपो के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के कब्जे से 66 हजार की नगदी, चेकबुक व आधार कार्ड बरामद किया गया है। पूछताछ में पकड़े गए चोरों ने बताया कि वह दिन में संयुक्त रूप से बंद घरों की रैकी कर घरों को चिन्हित कर लेते हैं। इसके बाद घर में हालात के अनुसार या तो ताला तोड़कर या कुंडा खोलकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। पुलिस पकड़े गए चोरों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है। पुलिस टीम में हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी गौरव जोशी, एएसआई प्रेम बल्लभ जोशी, हेड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह रौतेला, कांस्टेबल गुरमेज सिंह, अनिल शर्मा शामिल रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें