मनमानी करने वाले स्पा सेंटरो पर पुलिस ने कार्रवाई की

उत्तराखंड में मनमानी करने वाले स्पा सेंटरो पर पुलिस ने कार्रवाई की है। ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने काशीपुर रामनगर रोड पर स्थित होटलों और स्पा सेंटरों में सत्यापन और चेकिंग अभियान चलाया।

इस दौरान सैवन हेवन स्पा सेंटर में अनियमितताएँ पाई गईं, जिसके बाद ₹5000 का नगद चालान किया गया। वहीं, गोल्डन स्पा सेंटर बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था, आगंतुक रजिस्टर भी नहीं था, और सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए थे। कर्मचारियों के पास कोई डिप्लोमा नहीं था, और उनका सत्यापन भी नहीं किया गया था।

स्पा खोलने के लिए निर्धारित शर्तों को पूरा नहीं किया गया था। वहां तीन महिलाएं और एक महिला रिसेप्शन पर बैठी थी। इसके परिणामस्वरूप ₹10000 का चालान न्यायालय द्वारा किया गया और स्पा को बंद करा दिया गया। स्पा मालिक को सभी शर्तें पूरी करने के बाद ही स्पा खोलने की अनुमति दी जाएगी।

इसके अलावा, काशीपुर नशा मुक्ति सेवा द्वारा प्राप्त देह व्यापार संबंधी शिकायत में एड्रेस अधूरा होने के कारण स्थान का पता नहीं लगाया जा सका। मुखबिर से जांच कराने के लिए कहा गया है।

इस अभियान में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी जीतो कंबोज और महिला कांस्टेबल प्रियंका आर्य की प्रमुख भूमिका रही, और कोतवाली काशीपुर से अतिरिक्त फोर्स भी तैनात किया गया था।

Ad

सम्बंधित खबरें