चमोली। श्री बद्रीनाथ धाम में देश के हरेक कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। जनपद पुलिस व एसडीआरएफ के जवानों द्वारा इस अवधि में निरन्तर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सभी श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध कराकर श्री बद्री नारायण के दर्शन कराये जा रहे हैं। साथ ही धाम में पहुंचने वाले असहाय व वृद्ध श्रद्धालुओं को दर्शन कराये जाने में मदद की जा रही है। जनपद चमोली पुलिस श्री बद्रीनाथ धाम पहुंचे सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षित व सुगम यात्रा कराने हेतु प्रतिबद्ध है।
सम्बंधित खबरें
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने गुरुवार को राजभवन में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों के स्थानांतरण होने पर उन्हें विदाई दी।
July 4, 2024
आयुक्त ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वर्षाकाल में कूडे-कचरे के कारण नहरों व नाले बन्द हो जाती है उन संवेदनशील स्थानो पर कार्मिको की उपकरणों के साथ तैनाती की जाए
July 4, 2024
कालाढूंगी में नालों के संबंध में डीएम वंदना सिंह ने कैंप हल्द्वानी में सिंचाई और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।
July 4, 2024