पुलिस ने चलाया व्यापक वाहन चेकिंग अभियान, एसपी ट्रैफिक ने पढ़ाया स्कूलों को यातायात नियमों का पाठ,

एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में पुलिस ने चलाया व्यापक वाहन चेकिंग अभियान, एसपी ट्रैफिक ने पढ़ाया स्कूलों को यातायात नियमों का पाठ, पुलिस ने 155 स्कूल वाहनों को चेक किया भेजी 02 चालकों के डीएल निरस्तीकरण की रिपोर्ट

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा,  द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी में नैनीताल पुलिस के सभी प्रभारी अधिकारियों को बीते दिनों स्कूल बसों के घटित हादसों के मद्देनजर सड़क सुरक्षा के लिए अपने अपने क्षेत्र में स्थित सभी स्कूलों में विशेष जोर देते हुए व्यापक यातायात जागरूकता और सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। जिस आदेश के क्रम में  डॉ जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल द्वारा नैनीताल रोड में स्कूलों की बसों की चेकिंग की गई और बस चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। जिनके पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने–अपने क्षेत्र में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। जिले के कुल 155 स्कूलों  की बसों/कैब/वैन को चेक किया गया और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले *19 स्कूल वाहनों* के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर *रुपए 8,500* धनराशि जुर्माना वसूला गया। *02 चालकों* का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने हेतु आरटीओ को रिपोर्ट प्रेषित की गई।

नैनीताल पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में वाहन चेकिंग अभियान निरंतर जारी है।

 

 

 

Ad

सम्बंधित खबरें