हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज

हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सोमवार को नामांकन प्रक्रिया के दौरान भाजपा में अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई, जब पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवार मंजू गौड़ के खिलाफ भाजपा नेता विपिन पांडे की पत्नी मीना पांडे ने भी ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।

मीना पांडे बच्ची नगर क्षेत्र से क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनी गई हैं। उनकी उम्मीदवारी को भाजपा में बगावती रुख के तौर पर देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पार्टी ने पहले ही मंजू गौड़ को ब्लॉक प्रमुख पद के लिए अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया था, लेकिन इसके तुरंत बाद से ही विपिन पांडे ने सोशल मीडिया पर पार्टी निर्णय के विरोध में तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे।

भाजपा नेतृत्व के स्पष्ट रुख के बावजूद विपिन पांडे ने घोषणा की थी कि उनकी पत्नी मीना पांडे चुनाव लड़ेंगी, और अब नामांकन दाखिल कर उन्होंने अपनी बात को अंजाम तक पहुंचा दिया है।

ब्लॉक प्रमुख पद के नामांकन:
मंजू गौड़ (भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी)

मीना पांडे (स्वतंत्र दावेदारी, भाजपा नेता की पत्नी)

ज्येष्ठ प्रमुख पद के लिए नामांकन:
वीरेन्द्र सिंह मेहरा

राजेंद्र चंद्र दुर्गापाल

कनिष्ठ प्रमुख पद के लिए नामांकन:
कमल सिंह भंडारी

गीतिका

Ad

सम्बंधित खबरें