कांग्रेस उम्मीदवार घोषित करने के बाद पूर्व दर्जा मंत्री के नामांकन पत्र खरीदने से राजनीतिक हलचल तेज

उत्तराखंड के हल्द्वानी नगर निगम के मेयर पद को लेकर कांग्रेस द्वारा ललित जोशी के उम्मीदवार घोषित करने के बाद पूर्व दर्जा मंत्री के नामांकन पत्र खरीदने से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस घोषणा के साथ ही दावेदारों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है, और मेयर पद के लिए अब कई नेताओं ने नामांकन पत्र खरीदने शुरू कर दिए हैं। शनिवार को कुल 8 नए उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा, जिनमें भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के नेता शामिल हैं।

कांग्रेस के लिए यह स्थिति चौंकाने वाली बन गई, जब सुहैल सिद्दीकी, जो कांग्रेस सरकार में दर्जा मंत्री रह चुके हैं, ने नामांकन पत्र खरीदा। यह तब हुआ जब कांग्रेस ने पहले ही ललित जोशी को मेयर उम्मीदवार के रूप में घोषित कर दिया था। सिद्दीकी का नामांकन पत्र खरीदने से कांग्रेस के भीतर हलचल मच गई है, क्योंकि उनके नामांकन से पार्टी की अंदरूनी राजनीति पर सवाल उठने लगे हैं।

इसी तरह, भाजपा की नेत्री रेनु अधिकारी और पार्टी नेता महेन्द्र सिंह अधिकारी ने भी नामांकन पत्र खरीदा है, जिससे यह संकेत मिलता है कि भाजपा भी मेयर पद के लिए संभावित उम्मीदवारों के बीच गंभीर मंथन कर रही है।

इसके अतिरिक्त, कई अन्य स्थानीय नेता भी नामांकन पत्र खरीदने के लिए सामने आए हैं। इनमें चौधरी कॉलोनी गौजाजाली के त्रिलोक सिंह, लक्ष्मी विहार लोहरिया साल मल्ला के रमेश चंद्र बहुगुणा, कोहली कॉलोनी के मोहन कांडपाल, जयदेवपुर हरिपुर नायक के सुनील कुमार जोशी और शिवपुरी भोलानाथ गार्डन के रुपेंद्र नागर शामिल हैं। इन नामों ने मेयर पद की दावेदारी को और भी दिलचस्प बना दिया है।

लालकुआं और रामनगर में भी चुनावी परिदृश्य गर्म है। शनिवार को जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए 11 दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदे, वहीं सभासद पद के लिए 32 दावेदार सामने आए। रामनगर में भी सदस्य पद के लिए 15 और अध्यक्ष पद के लिए 9 दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदे।

पार्षद पद पर भी जमकर हो रही है प्रतिस्पर्धा

हल्द्वानी नगर निगम में पार्षद पद के लिए भी दावेदारों की संख्या बढ़ रही है। पहले दिन शुक्रवार को 266 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे थे, जबकि दूसरे दिन शनिवार को 77 और उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की। अब तक कुल 343 लोगों ने 60 वार्डों में अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है, जिनमें से 10 लोगों ने नामांकन भरकर अपना नाम औपचारिक रूप से दर्ज भी करवा लिया है।

Ad

सम्बंधित खबरें