उत्तराखंड में आज पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हुई और मतदान केंद्रों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। लोग सुबह से ही अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्रों की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे लोकतंत्र के इस महापर्व में उनकी भागीदारी स्पष्ट दिखाई दे रही है।
राज्य के हरिद्वार जिले को छोड़कर बाकी 12 जिलों में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया जारी है। पहले चरण के अंतर्गत 24 जुलाई को मतदान हो रहा है, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 28 जुलाई को संपन्न होगी। मतगणना की प्रक्रिया 31 जुलाई को सभी जिलों में एक साथ शुरू की जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, पंचायत चुनाव में कुल 17,829 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला प्रदेश के 26 लाख से अधिक मतदाता करेंगे।
चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न हो, इसके लिए प्रशासन ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की है। मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ निर्वाचन आयोग की ओर से पर्यवेक्षकों की निगरानी भी सुनिश्चित की गई है।
मतदाता स्थानीय विकास, नेतृत्व और पंचायत स्तर की समस्याओं के समाधान को लेकर बड़े उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में खास तौर पर महिलाओं और युवाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रूप से बढ़ी है।
