कोटद्वार, पौड़ी। लोकसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जनपद के अंतर्गत समस्त तहसीलों व नगर क्षेत्रों में पोस्टर, बैनर, होर्डिंग हटाने शुरू हो गये हैं। शनिवार की शाम से ही सभी कार्यालयों से राजनीतिक प्रकृति के सभी फोटो साहित्य को हटा दिया गया है। सार्वजनिक स्थलों में लगे सरकारी योजनाओं के बैनर, पोस्टर को हटाने का कार्य गतिमान है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी योजनाओं, राजनैतिक दलों से संबंधित पोस्टर, बैनर, होर्डिंग को हटाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कलेक्ट्रेट में निरीक्षण करते हुए दिवारों पर पेंट से लिखे राजनैतिक दलों के नाम, चिन्ह सहित अन्य को रंग रोगन के माध्यम से हटाने को कहा। वहीं, आचार संहिता लागू होते ही समस्त क्षेत्रों में संबंधित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है।
सम्बंधित खबरें
सिटी मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी और तहसीलदार ने सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर नुकसान का आकलन कर सहायता राशि दी
July 12, 2024
आयुक्त दीपक रावत ने शुक्रवार को वी.सी के माध्यम से मण्डल के सभी जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं विभागों से बरसात में हुये नुकसान के आंकलन का फीड बैक लिया।*
July 12, 2024