राष्ट्रपति, भारत गणतंत्र, द्रौपदी मुर्मू दिनांक 3 नवंबर से 4 नवंबर 2025 तक दो दिवसीय जनपद प्रवास और भ्रमण पर

*नैनीताल- 02 नवंबर, 2025*

अपर जिलाधिकारी नैनीताल शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा अवगत कराया गया है कि माननीय राष्ट्रपति, भारत गणतंत्र, द्रौपदी मुर्मू दिनांक 3 नवंबर से 4 नवंबर 2025 तक दो दिवसीय जनपद प्रवास और भ्रमण पर पहुंच रही हैं। 03 नवंबर, 2025 को अपराहन 03:05 बजे जीटीसी हेलीपैड, देहरादून से प्रस्थान कर अपराहन 04:10 बजे आर्मी हेलीपैड, हल्द्वानी पहुंचेंगी और 04:20 बजे आर्मी हैलीपैड, हल्द्वानी से कार द्वारा राज भवन, नैनीताल के लिए प्रस्थान करेंगी। राजभवन पंहुचने के उपरांत माननीय राष्ट्रपति राजभवन, नैनीताल की स्थापना के 125 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में प्रतिभाग करेंगी। राजभवन में रात्रि प्रवास कर माननीय राष्ट्रपति दिनांक 04 नवंबर, 2025 को पूर्वाहन 08:50 बजे राजभवन, नैनीताल के मुख्य द्वार का शिलान्यास समारोह में प्रतिभाग करने के पश्चात नीम करोली बाबा आश्रम, कैंची धाम के लिए प्रस्थान करेंगी और पूर्वाहन 10:05 से 10:35 तक नीम करोली बाबा आश्रम के दर्शन करने के पश्चात नैनीताल को प्रस्थान करेंगी और पूर्वाहन 11:15 बजे कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल पहुंचेंगी। माननीय राष्ट्रपति पूर्वाह्न 11:25 से 12:15 बजे तक कुमाऊं यूनिवर्सिटी, नैनीताल द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह के *20वां कन्वोकेशन* कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी। माननीय राष्ट्रपति कार्यक्रम को सबोधित करने के पश्चात अपराह्न 12:15 बजे कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल से प्रस्थान कर 12:25 बजे राजभवन, नैनीताल पहुंचेंगी। और अपराह्न 2:30 बजे राज भवन, नैनीताल से प्रस्थान कर अपराहन 3:50 बजे आर्मी हेलीपैड, हल्द्वानी पंहुचेंगी, जहां से अपराह्न 4:00 बजे बरेली हवाई अड्डा, को प्रस्थान करेंगी‌।

Ad

सम्बंधित खबरें