
प्रेस क्लब हल्द्वानी द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस प्रेस क्लब प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया। प्रेस क्लब अध्यक्ष संजय तलवाड़ ने ध्वजरोहन किया और सभी सदस्यों ने राष्ट्रगान किया और भारत माता की जय के नारे लगाकर मिष्ठान वितरण किया। इस मौके पर अध्यक्ष संजय तलवाड़ ने कहाँ कि आज के दिन देश अंग्रेजो की गुलामी से मुक्त हुआ और हमने आजादी की सांस ली। मुख्य संरक्षक कैलाश जोशी ने कहाँ कि आज का दिन हमारे लिये गौरव का दिन है, क्रन्तिकारीयों के बलिदान और देशभक्तो के संघर्ष के बाद हमें आजादी मिली। कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश जोशी ने सभी को शुभकामनायें दी और कहाँ की हम सभी को देश के विकास के लिये कार्य करना चाहिए। महामंत्री रवि दुर्गापाल ने कहाँ कि क्रन्तिकारीयों के बलिदान को याद कर हमें राष्ट्र हित में जुटने का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर भगवान सिंह गंगोला, अजय चौहान, सुशील शर्मा, गिरीश गोस्वामी, एम हसनैन, फरहत भाई, अनुराग वर्मा, गोपाल जोशी, दीपक भंडारी, शाहवेज भाई, सलीम खान,मनोज पांडेय, संजय पाठक,अनुपम गुप्ता,देव कृष्ण कोठारी, नीरु भल्ला,दया जोशी,जया जोशी, मीरा श्रोत्रिय, कैफी भाई, प्रेम रौतेला, विशाल शर्मा बब्लु भाई,सलीम बाबा आदि मौजूद रहें
