जनपद की 303 ग्राम पंचायतों में प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सदस्यों ने ली शपथ

पिथौरागढ़, 27 अगस्त 2025, *

जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी के निर्देशानुसार पंचायती राज व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु जनपद की समस्त 303 ग्राम पंचायतों में निर्वाचित ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सदस्यों को आज दिनांक 27 अगस्त 2025 को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम संबंधित विकासखण्ड मुख्यालयों में विधिवत आयोजित किए गए।

इस अवसर पर संबंधित खण्ड विकास अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शपथ ग्रहण की प्रक्रिया का संचालन किया गया। सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अपने दायित्वों एवं उत्तरदायित्वों का निष्ठा, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ निर्वहन करने की शपथ दिलाई गई।

जनपद पिथौरागढ़ की संघटित ग्राम पंचायतों का विवरण इस प्रकार है –
बेरीनाग : 26
धारचूला : 47
डीडीहाट : 38
गंगोलीहाट : 36
कनालीछीना : 41
मुनाकोट : 24
मुनस्यारी : 65
पिथौरागढ़ : 26

इस प्रकार जनपद की कुल 303 ग्राम पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों ने लोकतांत्रिक परंपरा के अंतर्गत शपथ ग्रहण कर ग्राम विकास की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया। शपथ ग्रहण के उपरांत ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में विकास योजनाओं को गति प्रदान करने हेतु आवश्यक पहल शुरू की जाएगी।

जिला पंचायती राज अधिकारी हरीश आर्या ने बताया कि 28 अगस्त 2025 को इन 303 ग्राम पंचायतों में प्रथम बैठक आयोजित की जाएगी और कर्मचारियों की तैनाती करते हुए बैठक का रोस्टर भी जारी कर दिया गया है।

Ad

सम्बंधित खबरें